Type Here to Get Search Results !

ग्रीन वैली एकेडमी, उमरी चौराहा, बस्ती में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन*


*ग्रीन वैली एकेडमी, उमरी चौराहा, बस्ती में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन*

*बस्ती ग्रीन वैली एकेडमी, उमरी चौराहा, रामपुर मेडिकल कॉलेज रोड, बस्ती में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने माहौल को उल्लासमय बना दिया*


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ADJ मौसमी मद्धेशिया और विधायक महेंद्रनाथ यादव** ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  


रंगारंग प्रस्तुतियों से सजी शाम

छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक, संगीत और कला प्रदर्शन के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से ‘संस्कृति के रंग’‘भारत की विविधता’और ‘देशभक्ति गीतों की झलक’ जैसे कार्यक्रमों ने खूब सराहना बटोरी।  


प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित*

विद्यालय के प्रबंधक श्याम बहादुर सिंह ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। सम्मानित छात्रों में सूरज शर्मा


, प्रिंस, आस्था उपाध्याय,जुबिया खान, तृषा, रितिका, सौरभ कुमार, सिवान्श शर्मा, अविनाश कुमार, सुयोग चौधरी, अंशिका यादव, सुमित विश्वकर्मा, विनय यादव, अंजलिआदि शामिल रहे।  


विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार चौधरी ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।  


गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें  वैदिक द्विवेदी, इंजीनियर प्रशांत कुमार, इंजीनियर शशांक मद्धेशिया, बिंदेश यादव, नीरज मिश्रा, आनंद मिश्रा, पंकज यादव, सुनील शर्मा, उषा मिश्रा, पूर्णिमा गुप्ता, बबीता चौधरी, सिमरन खान, पांडे महिमा, आराधना शुक्ला, अनुपमा शुक्ला, रिम्मन सिंह, दिव्यांशी श्रीवास्तव, शिखा यादव, नायरा खातून, कमर जहां** सहित अन्य शिक्षकगण एवं अभिभावक शामिल रहे।  


समूह प्रयास से हुआ सफल आयोजन विद्यालय परिवार, शिक्षकों,अभिभावकों और छात्रों के सामूहिक प्रयास से यह वार्षिकोत्सव अविस्मरणीय बन गया। 


विद्यालय ने यह सिद्ध किया कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक संवर्धन का माध्यम भी है।