अपने आपको अधिवक्ता बताने वाली चोर लुटेरी का झूठ से उठा पर्दा पहचान पत्र ने अलीशा अंसारी की खोली पोल?

India100news

*उन्नाव*

*अपने आपको अधिवक्ता बताने वाली चोर लुटेरी का झूठ से उठा पर्दा पहचान पत्र ने अलीशा अंसारी की खोली पोल?*


महिला एक कमाल दो?



वोटर आईडी नंबर,MLK,2845808 में अलीशा अंसारी?



सन,2020 के बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के जारी लाइसेंस UP02898/2020 में फिरदौस परवीन?



पहचान पत्र व बार काउंसिल के जारी लाइसेंस में महिलाओ के नाम अलग अलग दोनों की जन्मतिथि में 4 वर्ष का अंतर?


उन्नाव पुलिस प्रशासन दोनों महिला पर क्या दर्ज करती है सुसंगत धाराओं में मुकदमा?



श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव श्री दीपक भूकर जी अलीशा अंसारी और फिरदौस परवीन को गिरफ्तार करने में किस अधिकारी को निर्देश जारी करते है?



*उन्नाव* अलीशा अंसारी पुत्री निजामुद्दीन पत्नी जान मोहम्मद निवासी,मनोहर नगर व अलीनगर शुक्लागंज कोतवाली गंगा घाट जनपद उन्नाव का मामला काफी दिनों  से न्यूज़ चैनल व न्यूज़ पेपर की सुर्खियों में छाया है अलीशा अंसारी द्वारा अपनी बहन फिरदौस परवीन के नाम से वकालत का पेशा जनपद उन्नाव मे कई वर्षों से संचालित करें थी पत्रकार नफीस खान की मेहनत लाई रंग अलीशा अंसारी का पहचान पत्र लगा पत्रकार नफीस खान के हाथ जिसने खोल दी अलीशा अंसारी और फिरदौस परवीन की पोल पहचान पत्र संख्या,MLK,2845808 में अलीशा अंसारी? बार काउंसिल द्वारा सन,2020

के लाइसेंस संख्या,UP02898/

2020 फिरदौस परवीन दो आईडी व दोनों में महिला अलग अलग व दोनों की जन्म तिथि में अंतर चार वर्ष का उन्नाव पुलिस करती है दोनों महिलाओं पर कार्यवाही या मामले में करती है अपनी मनमानी?



अलीशा अंसारी पर कानपुर नगर व जनपद उन्नाव से निम्नलिखित दर्ज संगीन मुकदमे इस प्रकार से है?



*(1)👉केश,नंबर,2905385/13,कानपुर कोर्ट से पूनम यादव@अलीशा अंसारी* 


*(2) 👉मुकदमा अपराध संख्या,137/16,धारा,380,411,i,p,c सोने की चोरी दो माह बंद कानपुर नगर की जेल में थाना जूही कानपुर नगर से दर्ज*


*(3) 👉मुकदमा अपराध संख्या,98/21,धारा,342,504,506,323,452, (354क)307,147,i,p,c थाना रायपुरवा कानपुर नगर से दर्ज*


*(4)👉 केश नंबर,93580/21,धारा,323,504,506,427,i,p,c कानपुर नगर की कोर्ट से दर्ज*


*(5)👉केश, नंबर,9167022/22,धारा,500,323,504,506,i,p,c कानपुर कोर्ट से दर्ज*


*(6)👉 मुकदमा अपराध संख्या,130/22,धारा,392,504,506,509,323,i,p,c कोतवाली कानपुर नगर से दर्ज*


*(7)👉 मुकदमा अपराध संख्या,127/23,धारा,392,323,504,427,i,p,c कोतवाली कानपुर नगर से दर्ज*


*(8)👉 मुकदमा अपराध संख्या,450/23,धारा,504,506 i,p,c कोतवाली गंगा घाट जनपद उन्नाव से दर्ज*


*(9)👉 मुकदमा अपराध संख्य,71/23,धारा,अनैतिक व्यापार में थाना नजीराबाद कानपुर नगर कानपुर नगर से दर्ज*


*10)👉 कानपुर नगर की कोर्ट से,156(3)के दर्ज सन 2023 कार्रवाई शेष*


*(11)👉कानपुर नगर की कोर्ट से,156(3)के दर्ज,सन,2023 को कार्रवाई शेष*


*(12)👉 मुकदमा अपराध संख्या,479/23,धारा,279,323,504,506,394,427, i,p,c कोतवाली गंगा घाट जनपद उन्नाव से दर्ज*


*(13)👉 मुकदमा अपराध संख्या,0915/24,धारा,189(2)131,351(3) कोतवाली सदर उन्नाव से दर्ज*


*कई अन्य मुकदमे कई जनपदों से दर्ज है सूत्रों से*



महिला पर आरोप?


1. चोरी, धोखाधड़ी, और आपराधिक धमकी



2. अनैतिक व्यापार और देह व्यापार का संचालन



3. कूटरचित दस्तावेज़ों के माध्यम से विधिक व्यवसाय का दुरुपयोग




जांच में सामने आए तथ्य:


(1) पहचान पत्र संख्या,MLK,2845808 में नाम अलीशा अंसारी अंकित?



(2) कानपुर नगर आय विभाग के जारी पैन कार्ड संख्या,AYJPA1642H में नाम अलीशा अंसारी अंकित?

 

(3) शुक्लागंज जनपद उन्नाव बैंक sbi खाते में नाम अलीशा अंसारी अंकित?


(4) उन्नाव निर्वाचन के विधानसभा व लोकसभा में नाम अलीशा अंकित?



अलीशा अंसारी द्वारा सन,2017 को फिरदौस परवीन के आधार कार्ड से छेड़छाड़?



(1) सन,2017 को कानपुर नगर के बिल्हौर तहसील से फिरदौस परवीन के आधार कार्ड से छेड़छाड़ कर उर्फ अलीशा अंसारी लिखाया*


(2)L,B,B का एग्जाम में फिरदौस परवीन के नाम से लखनऊ के कॉलेज से भरा फॉर्म में फोटो अपना लगाकर अन्य महिला को एग्जाम में  बैठाकर डिग्री हासिल करी?


. (3)महिला ने दो आईडी और दो नाम (अलीशा अंसारी और फिरदौस परवीन) का इस्तेमाल किया।



(4). फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर 2020 में बार काउंसिल प्रयागराज से अधिवक्ता लाइसेंस (UP02898/2020) प्राप्त किया।



(5). महिला पर दर्ज मुकदमों की संख्या 15 से अधिक है, जिनमें गंभीर धाराएं (IPC 380,411 व, 307, 392, 500, 509) शामिल हैं।



(6). महिला पर आरोप है कि उसने बार काउंसिल और न्यायालय को गुमराह कर झूठे शपथ पत्र दिए।




महिला के संरक्षण का मुद्दा:


सूत्रों के अनुसार, महिला को संरक्षण प्राप्त है:


1. बार एसोसिएशन उन्नाव के कुछ सदस्यों का।



2. उत्तर प्रदेश के टॉप 10 अपराधियों का।



3. कुछ सफेदपोश और खाकी वर्दीधारी अधिकारियों का।




महत्वपूर्ण सवाल:


1. ऐसे मामलों में बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बार काउंसिल प्रयागराज को क्या सख्त कदम उठाने चाहिए?



2. क्या फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए विधिक व्यवसाय का दुरुपयोग करने वाली महिला पर कठोर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए?



3. क्या बार एसोसिएशन को इस महिला की सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए?



4. क्या यह मामला उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर करता है?




अधिवक्ता समाज की छवि पर असर:


इस मामले ने अधिवक्ता समाज की प्रतिष्ठा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिवक्ता समाज,जो न्याय के संरक्षक माने जाते हैं, अगर ऐसा कोई सदस्य अपराधों में लिप्त व फर्जी अधिवक्ता बन विधिक व्यवसाय का दुरुपयोग कर रहा है तत्काल कार्रवाई करते हुए जिले की पुलिस को महिला को कस्टडी में लेना अनिवार्य।


आगे की कार्रवाई:


बार काउंसिल प्रयागराज और बार काउंसिल ऑफ इंडिया को इस मामले में संज्ञान लेते हुए फिरदौस परवीन के जारी लाइसेंस,UP02898/2020 को निरस्त कर सख्त कदम उठाने चाहिए।दोनों ही महिला के दस्तावेज़ों और पंजीकरण की गहन जांच कर यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कानून का दुरुपयोग न हो। इसके साथ ही,ऐसे मामलों में शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्यवाही जिले की पुलिस प्रशासन को करनी चाहिए।


निष्कर्ष:


यह मामला केवल एक महिला के अपराध व फर्जी विधिक व्यवसाय तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि कैसे कुछ लोग कानून की आड़ में अपराध करते हैं। यह समय है अलीशा अंसारी और फिरदौस परवीन नामो की महिलाओं की अलग आईडी व कूटरचित दस्तावेजों को आधार मानते हुए दोनों महिला ने भारतीय संविधान का उल्लंघन किया है व बार काउंसिल प्रयागराज उत्तर प्रदेश से छल कपट कर लाइसेंस को प्राप्त किया फर्जी अधिवक्ता का लाभ लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंका बार काउंसिल को जारी लाइसेंस के समय शपथ पत्र में थाना जूही से चोरी का दर्ज मुकदमे को छुपाया ऐसी महिला व गैंग के विरुद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव को कोतवाली गंगाघाट प्रभारी अनुराग सिंह को आदेश जारी करे विधिक कानूनी कार्यवाही करते हुए महिला के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही को अमल में लाने के निर्देश जारी करे और महिला व गैंग को जेल का रास्ता दिखाने में सहयोग करे