*डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र ने जब से थाने की बागडोर संभाली है तब से बदमाशों व अपराधियों के लिए कहर बने हुए*
*थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में उनकी टीम के उपनिरीक्षक जयप्रकाश भास्कर व उपनिरीक्षक मोहित सिंह व उपनिरीक्षक राजकुमार बालियान व उनकी टीम है0का0 जयवीर सिंह, है0का0 धीरेन्द्र कुमार, है0 का0 सुशील कुमार,का0सचिन कुमार,का0 महीपाल सिंह,का0 कुलदीप कुमार,का0 हिमान्शु कुमार,का0 मुनेश कुमार,का0 अनील कुमार, का0 कीर्तिराज,का0 अनिल कुमार ने इनामी अपराधी को मुठभेड़ में जान की प्रवाह किये बगैर पहुंचाया उसको उसके अंजाम तक*
मुजफ्फरनगर। डीआईजी/एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में नई मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र ने जब से थाने की बागडोर संभाली है तब से बदमाशों के लिए कहर बने हुए हैं दिनेश चन्द्र तेजतर्रार जुझारू एवं मेहनती थाना प्रभारीयो में अपना शुमार रखते हैं तथा बदमाशों व अपराधियों में उनके नाम का जबरदस्त भय भी बना हुआ है अगर कोई अपराधी अपराध करता है तो उसको कम समय में ही उसके अंजाम तक नई मंडी थाना पुलिस टीम एक टीम वर्क भावना के साथ काम करते हुए अपराधियों को जेल भेज देती है तथा वहीं पुलिस अपराधी मुठभेड़ों मैं पुलिस का इकबाल मजबूती के साथ बुलंद करने में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र व उनकी टीम वह कर दिखा रही हैं जिसके लिए वह मशहूर है और आज भी थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में उनकी टीम के उपनिरीक्षक जयप्रकाश भास्कर व उपनिरीक्षक मोहित सिंह व उपनिरीक्षक राजकुमार बालियान व उनकी टीम है0का0 जयवीर सिंह, है0का0 धीरेन्द्र कुमार, है0 का0 सुशील कुमार,का0सचिन कुमार,का0 महीपाल सिंह,का0 कुलदीप कुमार,का0 हिमान्शु कुमार,का0 मुनेश कुमार,का0 अनील कुमार, का0 कीर्तिराज,का0 अनिल कुमार ने जान की बाजी खलते हुए एक शातिर इनामी 10 हजार का ईनामी अभियुक्त को घायल कर किया गिरफ्तार व घायल गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र तथा 01 पिकअप गाड़ी भी बरामद की हैं।अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नईमण्डी (कार्यवाहक) रामआशीष यादव तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व में आज थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा भेड़/बकरी लूट करने के अभियोग में वांछित तथा 10 हजार का ईनामी अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड़ बागोवाली से सिसौना मार्ग पर रजवाहे पुलिया के पास से घायल कर गिरफ्तार किया हैं।घायल अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 पिकअप बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 09.03.2025 को वादी विपिन कुमार निवासी सहारनपुर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देकर बागोवाली चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास से उसकी 50 भेड/ बकरीयों को लूटकर व पिकअप में भरकर फरार हो गये, जिनमें से एक अभियुक्त को हमारे द्वारा मौके से पकड लिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 115/205 धारा 310(2),317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा मौके से पकडे गये अभियुक्त करन पुत्र रामकिशन निवासी सब्जी मण्डी वाली गली थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ से पूछताछ में प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तगण में से 01 अभियुक्त सादिक पुत्र इकरामुद्दीन निवासी चरचिटा (चिट्टा) थाना सलेमपुर, बुलन्दशहर को दिनांक 11.03.2025 को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लूटी गयी 03 बकरीयां बरामद की गयी।आज दिनांक 13.03.2025 को थाना नई मण्डी की 01 पुलिस टीम बागोवाली चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी आयी जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु पिकअप सवार तेज गति से पिकअप को सिसौना मार्ग पर मोडकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पिकअप सवारों का पीछा किया गया तथा सिसौना मार्ग पर रजवाहे की पुलिया पर चैकिंग कर रही दूसरी पुलिस टीम को सूचित किया गया । आगे पुलिस टीम को देखकर अभियुक्तगण पिकअप को वहीं छोडकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए खेतों में भागने लगे। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बन्द कर आत्मसर्मपण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की जाती रही। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा उसके 03 अन्य साथी ईंख की फसल व अंधेरे के कारण फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा 01 बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा फरार बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु कांबिंग की जा रही है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र व 01 महेन्द्रा पिकअपर बरामद की गयी है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सोनू पुत्र रमेश चन्द निवासी औजपुरा थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर हैं।अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 महेन्द्रा पिकअप डीएल 1 एलएई 4762 (घटना में प्रयुक्त) भी बरामद की हैं
तथा वही वांछित फरार अभियुक्तगण का नाम व गुल्फाम पुत्र अहमुद्दीन उर्फ हसमुद्दीन निवासी ग्राम चिरचिटा (चिट्टा) थाना सलेमपुर, बुलन्दशहर व मुस्तकीम उर्फ भूरा पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम चिरचिटा (चिट्टा) थाना सलेमपुर, बुलन्दशहर व शादाब उर्फ कलीम पुत्र यासीन निवासी सराफत कालोनी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर बताये जा रहें है।नोट- थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का चोर/लुटेरा अभियुक्त है जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा 10 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।