Type Here to Get Search Results !

शुक्लागंज के चंपा पुरवा भूमि नंबरों के खेल के चलते भूमि की जगह बदलकर अवैध निर्माण का कार्य संरक्षण और मिली भगत के चलते जारी है

 शुक्लागंज के चंपा पुरवा भूमि नंबरों के खेल के चलते भूमि की जगह बदलकर अवैध निर्माण का कार्य संरक्षण और मिली भगत के चलते जारी है 

✒️ एक वृद्ध महिला का कहना है कि उसकी जमीन पर भी वहां के दबंग लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है वह महिला पति के देहांत के बाद चली गई गांव वर्षों बाद लौटने पर उसकी जमीन पर लोगों का हो गया कब्जा

✒️ वहीं  स्थिति दोबारा तैयार कर रहे हैं भू माफिया जमीन के मालिक की उपस्थिति ना होने के कारण दूसरे नंबर का कब्जा दूसरे नंबर पर दिया जा रहा है जिसके जिम्मेदारी कौन लेगा आज वह महिला कई महीनो से लग रही प्रशासन के चक्कर

✒️ जल्दी उन्नाव जिले के सभी संगठन और पत्रकार साथियों के साथ मिलकर महिला को न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा और क्षेत्र में सभी जमीनों की जांच की मांग अन्य कमेटी द्वारा करवाई जाने की आवाज उठाई जाएगी

✒️ वही गोताखोर पुलिया के पास इसी तरह की जमीन नंबरों का फेर बदलकर प्लाटों की बिक्री लगातार जारी है


✒️गंगाघाट के चंपापूर्वा में नगर पालिका ग्राम समाज और गंगा की जमीन को खाली कराया जाने की आवाज उठाई जाएगी जिससे गरीब जनता को पार्क और बारात साला जैसी चीज मिल सके