Type Here to Get Search Results !

सुल्तानपुर का राज्य कर विभाग जीएसटी चोरी पर नकेल कसने के स्थान पर साबित हो रहा सफेद हाथी

सुल्तानपुर का राज्य कर विभाग जीएसटी चोरी पर नकेल कसने के स्थान पर साबित हो रहा सफेद हाथी*

 ***********************

*राज्य कर विभाग की शिथिलता से जीएसटी चोरों के बुलंद हौसले*

 ***********************

*पूर्व में ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा था कि अयोध्या मंडल का सुलतानपुर जनपद जीएसटी चोरी में पहले नम्बर पर है। इस कथन ने राज्य कर विभाग सुल्तानपुर के अधिकारियों की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया था। जिसका आज भी जनपद के जीएसटी अधिकारियों की कार्यशैली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है*

 ***********************

*नए वर्ष में भी जीएसटी चोरी कर रहे दुकानदारों पर नकेल कसने में असफल है सुल्तानपुर के शिथिल कार्यशैली वाले राज्य कर विभाग के अधिकारी।*

 पक्का बिल न देने की शिकायत पर जीएसटी अधिकारी शिकायत निस्तारण में करते हैं सिर्फ हीलाहवाली।**जीएसटी चोरी की शिकायत पर शिकायतकर्ता के प्रार्थनापत्र को ही दबा कर सो जाते हैं जीएसटी के अधिकारी*

 जीएसटी के शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच करने के स्थान पर शिकायतकर्ता को उपभोक्ता फोरम में बाद दायर करने की देते हैं सलाह। क्या जीएसटी की चोरी की शिकायत पर इस तरह की सलाह देना एक अधिकारी के लिए उचित?*

 ***********************

*क्या सिर्फ ब्लोवर की आंच में हाथ सेकने के लिए कार्यालय आते है राज्य कर विभाग के अधिकारी?*

 ***********************

*क्या नए वर्ष में और शिथिल हो गए राज्य कर विभाग के अधिकारी?*

 ***********************

*शिथिल राज्य कर विभाग बनाम जनपद में हो रही जीएसटी चोरी* अगले अंक में विस्तृत रूप से........