Type Here to Get Search Results !

अभय ,अमन, रौनक व अज्ञात लोगों द्वारा एक मजदूर की पिटाई की जा रही थी

 लखनऊ✍️

अपडेट पारा 


*अभय ,अमन, रौनक व अज्ञात लोगों द्वारा एक मजदूर की पिटाई की जा रही थी*


*वहीं मौके पर संदीप तिवारी ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन दबंगों ने संदीप को भी घर में घुसकर मारा पीटा*



**साथ ही घर में घुसकर संदीप तिवारी के परिवार वालो से भी मारपीट की*


*उसी दौरान अपनी व परिवार की सुरक्षा के लिए परिवार के एक सदस्य ने निकली लायसेंसी पिस्टल*


*न हुई कोई फायरिंग न ही पिस्टल का किया गया कोई दुरूपयोग*


*वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत, मौके पर शांति व्यवस्था भी है कायम*


*तो वहीं सिर्फ रात में घर से निकल कर पूरी रात फट्टेबाजी (दलाली) करने वाले फर्जी लोगों द्वारा भ्रामक खबर चला कर अधिकारियों को किया जा रहा गुमराह*


*साथ ही पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए फर्जी खबर चला कर किया जा रहा पुलिस को टारगेट*


*अवैध खनन, पेड़ कटान, मिट्टी लदे रात में चलने वाले डंपर से नहीं हो पा रही कमाई तो ऐसे ही जुगाड करने में जुटे*