Type Here to Get Search Results !

कोई टाइटल नहीं

 *मांधाता विकासखंड की गजब कहानी*


*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*


विकासखंड मांधाता आजकल खबरों की सुर्खियों में बना हुआ है। जिसकी एक बड़ी वजह है।

सूत्रों से पता चला कि कुछ पत्रकार हैं जो मांधाता विकासखंड में ठेकेदारी का भी काम करते हैं उनके द्वारा मांधाता विकासखंड को लेकर तरह-तरह की खबरें प्रकाशित की जाती हैं। गुणवत्ता विहीन काम की जांच की बात होती है तब अधिकारियों के ऊपर दबाव बनाने के लिए यह तथाकथित पत्रकार मनगढ़ंत खबरों का प्रकाशन शुरू कर देते हैं और इनके द्वारा लिखी गई खबरों से ब्लॉक में विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। 


विकासखंड मांधाता में कमीशन खोरी को लेकर कई दिनों से खबरें चल रही है लेकिन आज तक किसी प्रधान या अन्य कर्मचारियों द्वारा कोई शिकायत कमीशन खोरी को लेकर किसी उच्च अधिकारी से नहीं की गई। मनगढ़ंत खबरों को प्रकाशित कर कुछ पत्रकार अधिकारियों को दबाव में लेकर अपनी ठेकेदारी चमकाना चाहते हैं। 


जब अधिकारी विकासखंड मांधाता में हुए विकास कार्यों की जांच की बात करता है तब नया-नया विवाद विकासखंड मांधाता में खड़ा कर दिया जाता है। जिसमें कुछ लोगों को आसानी से मोहरा भी यह चालक ठेकेदार पत्रकार बना लेते हैं। 


कुछ पत्रकार ऐसे भी हैं जिनका मटेरियल सप्लाई का काम मांधाता विकासखंड में चल रहा है ऐसे लोग भी नए-नए विवादों को जन्म दे रहे हैं। इनके द्वारा जनता प्रतिनिधियों को उकसा कर विकासखंड मांधाता में तरह-तरह के विवाद करने की कोशिश भी की जाती है। कभी-कभी यह सफल भी हो जाते हैं।


ऐसी दशा में मांधाता विकासखंड के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना अति आवश्यक है कि किसी भी पत्रकार को मांधाता विकासखंड में ठेका न दिया जाए जिससे भविष्य में जिस तरह हाल में मांधाता विकासखंड में विवाद हुआ ऐसा विवाद ना उत्पन्न हो। 



अंजनी तिवारी✍️✍️✍️✍️✍️