Type Here to Get Search Results !

गांव के बगल गड्डे मे मिली संदिग्ध परिस्थितियों युवक की उतराती लाश ।


👉👉👉गांव के बगल गड्डे मे मिली संदिग्ध परिस्थितियों युवक की उतराती लाश ।


👉👉👉शाम क़ो घर से पैसा व साइंकिल लेकर बिना बताए हुआ था गायब‌ ।



👉👉👉पूरी रात घर के लोग रिश्तेदारी व आसपास की खोजबीन पर नहीं चला कही पता ।


👉👉👉सुबह गांव के बगल गड्ढे मे उतराती मिली युवक की लाश ।


👉👉👉19 वर्षीय मदन कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद के रूप मे हुई पहचान 


👉👉👉घटना की सुचना मिलते ही गांव मे मची सनसनी परिजनों के उड़े होश ।


👉👉👉घटना की सुचना मिलते ही मौक़े पर co मुंडेरवा पुलिस व फॉरेंसिक की टीम जांच मे जुटी ।


👉👉👉बसपा प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के गांव पहुंचकर स्वजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। 


👉👉👉पूर्व राज्य मंत्री, बसपा के मुख्य जोंन प्रभारी कल्पनाथ बाबू ने पीड़ित परिवार को दिया न्याय दिलाने का भरोसा।


👉👉👉पूर्व मंडल प्रभारी बसपा के.पी. राठौर ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद देने का भरोसा जताया।


👉👉👉बसपा के जिला अध्यक्ष ने भाजपा पर कसा तंज, कहा की बीजेपी सरकार जब से बनी है तब से जंगल राज कायम है वा अपराधियों के हौसले बुलंद है।


👉👉👉पुलिस ने लाश क़ो अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।


👉👉👉मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया गांव का मामला