*बेकिंग बस्ती...........*
बखरा के खेल में आंख बंद कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे जिम्मेदार BDO कुदरहा।
विना मिट्टी कार्य के भुगतान लेने के बाद शुरू हुआ अब फिर मनरेगा में भ्रष्टाचार का खेल।
ग्राम पंचायत दोफाड़ा में पहले कई सड़कों पर बिना कार्य कराए लिया गया भुगतान।
सरकारी धन का बंदरबांट करने वाले ग्राम प्रधान पर मेहरबान दिखाई दे रहा महकमा।
भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान फर्जी भुगतान के बाद शुरू किया चकरोड जोताई कार्य।
राम भजन के खेत से अक्षैवर के खेत तक मिटटी कार्य 50 मजदूर।
और तो और मनरेगा कार्य योजना के तहत लग रहा है 50 मजदूरों की फर्जी हाजरी।
ग्रामीणों की माने तो पूर्व में कराये गए कार्य पर ही लगाया जा रहा फर्जी हाजरी।
BDO,सचिव, तकनीकी सहायक, मेट की मिली भगत से लग रहा फर्जी हाजिरी ।
चर्चाओं की माने तो कुदरहा के ब्लाक के BDO ही दे रहे भ्रष्टाचार को बढ़ावा।
तभी तो सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों पर नहीं हुई कोई कार्यवाही ।
बस्ती जिले के कुदरहा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दोफड़ा का है पूरा मामला।
धर्मेश अग्निहोत्री
9793207744