Type Here to Get Search Results !

पांच दिन से प्रदर्शनकारी भूख हड़ताल पर बैठे*

 *पैंटून पुल बनाए जाने को लेकर इंडिया गठबंधन का आठवें दिन धरना जारी*

*********************************


👉 *पांच दिन से प्रदर्शनकारी भूख हड़ताल पर बैठे*




*लखनऊ*। वजीरपुर घाट अल्हागंज पर पैंटून पुल बनाए जाने के लिए इंण्डिया गठबंधन द्वारा धरना प्रदर्शन चल रहा था। जिसका आज आठवा दिन है भूख हड़ताल का आज पाँचवा दिन है। आयोजक सपा नेता रामवीर सोमवंशी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी सपा कमलेश कुमार यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिक्षक सभा सपा विधानसभा अध्यक्ष सूरजपाल सिंह यादव  क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों की तमाम समस्याओं को देखते हुए वजीरपुर घाट पर पैटून पुल बनवाने के लिए क्रांतिकारियों ने आज पांचवे दिन भूख हड़ताल जारी रखी। भूख हड़ताल में शामिल रामवीर सोमवंशी मनोज कुमार यादव प्रभाशंकर गुप्ता रघुनाथ सिंह यादव रानू शर्मा कौशल यादव अरुण प्रताप यादव अतित कुमार गुप्ता बागी सोनू कुमार यादव राहुल यादव रामबहादुर अहिवरन सिंह देवीसहाय यादव हरिभान सिंह यादव बाबूराम आदि लोग भूख हड़ताल पर है।


 इन सब की मांग है वजीरपुर घाट अल्लाहगंज पर पैटून पुल बनाया जाए जिससे क्षेत्र का रुका हुआ विकास प्रगति की ओर आगे बढ़े तथा क्षेत्र की तमाम समस्याओं का समाधान हो धरना प्रदर्शन में क्षेत्र के तमाम नागरिक लोग बखूबी जिम्मेदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। नेता से लेकर ग्रामीण एरिया तक के लोग बस यही चाहते हैं की वजीरपुर घाट पैटर्न पुल बने कि मौके पर धरना प्रदर्शन में दिन-रात डटे रहे। 


 इस मौके पर समाजवादी क्रांतिकारी साथी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश महासचिव, सैयद रिजवान अहमद साहब, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी ज्योत्स्ना कश्यप, सूरजपाल सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष निखिल यादव डॉ वेद प्रकाश शर्मा, अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष हाफिज अंसारी साहब, मंसाराम यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, रानू शर्मा, अंकित यादव, नीलेश यादव, आदेश कुमार, मंशाराम यादव, हरिभान सिंह यादव, अनिल कुमार, सुमित यादव, धनपाल, पातिराम यादव, मुनेश्वर सिंह, कमलेश कुमार, शीशराम, मनमोहन कश्यप, रणवीर सिंह, सत्यपाल सिंह, गंगा सिंह, ईश्वर पाल सिंह, पंकज सिंह परमार, नन्हे सिंह परमार, वीरेंद्र सिंह रामकुमार राठौड़, जिला पंचायत सदस्य ठाकुर लखन प्रताप सिंह, वरिष्ठ सपा नेता ददरौल विवेक यादव, विधानसभा अध्यक्ष छात्र सभा तस्लीम अंसारी, रणदीप सिंह भोले आदि लोग उपस्थित हैं।