Type Here to Get Search Results !

बलिया शिक्षा के मंदिर में सेवा की ज्योत: जय प्रताप सिंह ने जन्मदिन पर विधवा बेटियों को दी नई उम्मीदें

 


*बलिया शिक्षा के मंदिर में सेवा की ज्योत: जय प्रताप सिंह ने जन्मदिन पर विधवा बेटियों को दी नई उम्मीदें*


*खबर यूपी के बलिया से खबरीलाल की खास रिपोर्ट*

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में  शिक्षा और सेवा के अद्भुत संगम का उदाहरण पेश करते हुए बंशी बाजार स्थित आर.एस.एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंड्री अकादमी के प्रबंधक जय प्रताप सिंह 'गुड्डू जी' ने अपने जन्मदिन को समाजसेवा का प्रतीक बना दिया। विद्यालय में आयोजित समारोह में बच्चों और शिक्षकों ने केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं दीं, वहीं उन्होंने विधवा माताओं की पांच बेटियों को नि:शुल्क शिक्षा देने की घोषणा कर समाज को नई प्रेरणा दी।


कोविड-19 के दौरान 47 लाख रुपये की शिक्षण शुल्क माफी कर 'कोरोना योद्धा' के रूप में सम्मानित जय प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा, "शिक्षा समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम है। हमारा विद्यालय हमेशा से असहाय और जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए कृतसंकल्पित रहा है।" उनके इस समर्पण ने क्षेत्र के लोगों का दिल जीत लिया।



समारोह में बच्चों को मिठाई और कॉफी बांटकर उत्सव का माहौल बनाया गया। उनके प्रयासों की सराहना करते हुए एक अभिभावक ने कहा, "जय प्रताप सिंह ने शिक्षा के मंदिर को सच में समाजसेवा का केंद्र बना दिया है।" उनके इस कदम ने यह सिद्ध कर दिया कि शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, बल्कि कमजोर वर्ग के सपनों को साकार करने का साधन है। इस दौरान विद्यालय की निदेशिका श्रीमती नीतू सिंह ने उन्हें तिलक लगाकर लम्बी उम्र की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।