*पूर्व विधायक को मिली 10 दिन की पेरोल*
अम्बेडकरनगर।
*पूर्व विधायक पवन कुमार पाण्डेय को दस दिन की मिली है पैरोल।*
*एसटीएफ लखनऊ ने भूमि की धोखाधड़ी के मामले में अकबरपुर के पूर्व विधायक पवन पांडेय व अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जेल।*
*पूर्व विधायक के छोटे भाई कक्कू पाण्डेय ने बताया कि 20 दिसंबर शाम पांच बजे तक सुप्रीम कोर्ट ने दी है पेरोल की मंजूरी दी।*
*13 दिसंबर को है पाण्डेय जी के बड़े बेटे प्रशान्त पाण्डेय की शादी।*
*11 दिसंबर को पूर्व विधायक जेल से पहुंचेंगे अपने घर।*
*उनके छोटे भाई कृष्ण कुमार पाण्डेय "कक्कू पाण्डेय" ने दी जानकारी।*