*
🔯भारत को इजरायल से सबक लेना चाहिए', दुश्मनों से निपटने का: हिमंता*
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य को दुश्मनों से घिरे होने पर भी जीवित रहने के लिए इजरायल से सबक लेना चाहिए।
हमें इजरायल जैसे देशों के इतिहास से सीखना होगा- हिमंता
*हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “ऐतिहासिक रूप से, हमारी सीमाएं बांग्लादेश, म्यांमार और पश्चिम बंगाल के साथ साझा हैं। हम (असमिया लोग) 12 जिलों में अल्पसंख्यक हैं। हमें इजरायल जैसे देशों के इतिहास से सीखना होगा।*