*अब सहारनपुर SSP के पास बैठकर अपनी पीड़ा सुनाएंगे फरियादी*
*सहारनपुर के नए एसएसपी आशीष तिवारी ने पदभार संभालते ही एक अनोखी पहल की है, जिसमें फरियादी अब एसएसपी के सामने कुर्सी पर बैठकर अपनी समस्याएं बताएंगे और उनका निस्तारण करवाएंगे। इस पहल से फरियादियों को अपनी बात कहने में आसानी होगी और वे बिना किसी झिझक के अपनी समस्याएं साझा कर सकेंगे।*
*आशीष तिवारी एक तेज तर्रार अधिकारी हैं जो बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई करने के लिए जाने जाते हैं। वह लखनऊ सीआईडी में एसपी रह चुके हैं और अब सहारनपुर के एसएसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके इस नए कदम की सराहना की जा रही है क्योंकि इससे फरियादियों को अपनी समस्याएं बताने में आसानी होगी और वे अपने मुद्दों का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकेंगे*
*अधिकाश स्थानों पर जहां लोगो को बैठने तक की सुविधा नहीं मिलती वही बड़े अफसरों समय अभाव के कारण उनकी समस्या को बिना उन्हें बैठाए खड़े खड़े सुनना पसंद करते हैं, और ऊपर से पीछे लगी लाइन के चलते लोग अपनी बात भी ढंग से बता नहीं पाते और नतीजन समाधान अधूरा रह जाता है। लेकिन नए कप्तान की नई पहल फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी ऐसी उम्मीद जताई जा सकती है।*