Type Here to Get Search Results !

शिक्षा के अधिकार को साकार करती पहलः प्रा०वि० मरहा में निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण*शिक्षा के अधिकार को साकार करती पहलः प्रा०वि० मरहा में निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण**


*शिक्षा के अधिकार को साकार करती पहलः प्रा०वि० मरहा में निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण*शिक्षा के अधिकार को साकार करती पहलः प्रा०वि० मरहा में निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण** 



-ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव ने किया वितरण


-हर बच्चे तक किताब : हर बच्चे को शिक्षा का नारा हुआ आत्मसात  

           

मरहा_गोटवा (बस्ती) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को #गुणवत्तापूर्ण व समावेशी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड बस्ती सदर के प्राथमिक विद्यालय मरहा में पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तकें वितरित कीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में समानता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है। "हर बच्चे तक किताबें समय से पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है," उन्होंने कहा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सतेंद्र सहाय सहित शिक्षिकाएं संगीता यादव, सुषमा सिंह, ज्योति यादव तथा शिक्षक राम पूजन भारती एवं राम सुंदर सिंह भी उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक श्री सहाय ने शासन द्वारा समय पर पुस्तकों की आपूर्ति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता बनी रहती है और वे पूरे सत्र में योजना अनुसार अध्ययन कर सकते हैं।