----खुटार थाने में तैनात दरोगा मनोज कुमार का तबादला,रतिराम और सुभाष चंद्र बनाए गए चौकी प्रभारी
---- बदलाव के साथ ही खुटार कस्बा इचार्ज बदले
खुटार(शाहजहांपुर)। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने जनपद के विभिन्न स्थानों में तैनात 24 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। उसमें खुटार थाने में तैनात दरोगा मनोज कुमार को खुटार से थाना मीरानपुर कटरा, खुटार थाने में तैनात दरोगा रतिराम का चौकी प्रभारी कैहमरिया थाना खुटार और दरोगा सुभाष चंद्र का चौकी प्रभारी कस्बा खुटार बनाया है। इसके साथ ही कई अन्य उप निरीक्षकों को भी इधर से उधर किया है।