*एडीएम एफआर अरविंद कुमार व बीएसए दिव्या गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ जलालाबाद के विभिन्न अमान्य विद्यालयों पर मारे छापे तीन विद्यालय सीज*
*अभिभावको से अपील अपने बच्चों को ना भेजें अमान्य विद्यालय-एडीएम अरविन्द कुमार*
*सीज किए गए विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को तत्काल प्रभाव से बेसिक स्कूलों में दिलाया प्रवेश*
*बार-बार नोटिस जारी करने के उपरांत भी विद्यालय ना बंद करने पर की गई कठोर कार्रवाई*
आज सुबह स्कूल खुलते ही जलालाबाद में हड़कंप मच गया जिला प्रशासन की पूरी टीम जिलाधिकारी के आदेश पर एडीएम एफआर अरविंद कुमार के निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सुरेंद्र कुमार मौर्य खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र नागेंद्र सिंह खंड शिक्षा अधिकारी भावल खेड़ा विनय मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी तिलहर अजय कुमार खंड शिक्षा अधिकारी जैतीपुर यशवंत सिंह के साथ दर्जनों अधिकारियों ने अमान्य विद्यालयों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। जिसमें ज्ञानदीप शिक्षा निकेतन याकूबपुर दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दिबियापुर कोप इंटरनेशनल स्कूल खंडहर विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय खंडहर को तत्काल प्रभाव से चीज करते हुए विभिन्न विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए तत्काल बंद करने के आदेश दिए गए प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे जलालाबाद में शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया एडीएम एफआर ने जिन विद्यालयों को सीज किया उन विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं को तत्काल प्रभाव से सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाते हुए अभिभावकों से अपील की कोई भी अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ ना करें अपने बच्चों को केवल मान्यता प्राप्त और सरकारी विद्यालय में ही भेजें जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके और कॉलेज संचालकों को चेतावनी देते हुए आगाह किया कि यदि स्थिति में सुधार नहीं लाया गया तो भविष्य में विभिन्न विद्यालयों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी प्रशासन के द्वारा जिन विद्यालयों को सीज किया गया या जिन विद्यालयों पर कार्रवाई की गई इन विद्यालयों को पहले भी विभिन्न नोटिस जारी किए जा चुके थे लेकिन विद्यालयों के द्वारा सुधार न लाने पर प्रशासन के द्वारा यह कार्यवाही की गई जिला प्रशासन की टीम में मुख्य रूप से एडीएम एफआर अरविंद कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता जलालाबाद की खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी नगर शिक्षा अधिकारी सहित जिले के विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।