Type Here to Get Search Results !

महिला_हेल्पलाइन 181 की गाड़ी का हुआ शुभारंभ, जरूरतमंद महिलाओं को मिलेगी त्वरित सहायता

 #महिला_हेल्पलाइन 181 की गाड़ी का हुआ शुभारंभ, जरूरतमंद महिलाओं को मिलेगी त्वरित सहायता



#शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में तथा मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह  के द्वारा महिला कल्याण विभाग की महिला हेल्पलाइन 181 गाड़ी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर #जिला_प्रोबेशन अधिकारी डॉ. गौरव मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गाड़ी को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


#प्रोबेशन_अधिकारी गौरव मिश्रा ने जानकारी दी कि यह वाहन महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए 24 घंटे तत्पर रहेगा। यदि किसी पीड़ित महिला को वन स्टॉप सेंटर लाना हो या वहां से कहीं बाहर जैसे घर या किसी अन्य शहर भेजना हो, तो यह गाड़ी उपलब्ध रहेगी।


#उन्होंने_बताया कि जनपद में पहली बार ऐसी सेवा शुरू की गई है, जो महिला सहायता के लिए समर्पित है। चाहे महिला जनपद के भीतर हो या बाहर से आ रही हो, उसे वन स्टॉप सेंटर तक पहुंचाने और वापस छोड़ने के लिए यह गाड़ी लगातार संचालित रहेगी।

Shahjahanpur Cdo