#शाहजहाँपुर
* ***
---#रिपोर्ट_विशेष_कुमार
खुदागंज शाहजहांपुर खुदागंज के थाना क्षेत्र में दिन शनिवार रात्रि लगभग 8:00 बजे को गांव अभयपुर मे कुबोटा ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से 16वर्षीय शिवा उर्फ शिवम सिंह की मौत हो गई।
घटना उस समय हुई जब शिवा हरदेनी देहात माली गांव की ओर घूमने जा रहा था। इस दौरान रेत भरने जा रही तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मारी दी । टक्कर इतनी जोर दार थी । कि किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौऊसे फरार हो गया । मृतक के चाचा महेंद्र सिंह गांव अभयपुर को ग्रामीणों द्वारा बताया कि शिवा को ट्रैक्टर ट्राली वाला टक्कर मारकर दवाकर चला गया तो मृतक के महेन्द्र सिंह सहित अन्य गांवों वाले तुरन्त पहुंच गये महेंद्र सिंह ने घटना कि सूचना खुदागंज पुलिस को सूचना ही कि सूचना मिलते ही मौके का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
फिलहाल पुलिस मामले कि जांच कर रही है।