*सहारनपुर में पुलिस भर्ती की जेटीसी (ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर) पहुंची एक युवती को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया...वह फर्जी डॉक्युमेंट्स लेकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने पहुंची थी। दस्तावेजों की जांच में वह पकड़ी गई....*
*पुलिस पूछताछ में उसने बताया- मैंने दूसरी महिला आरक्षी के नियुक्ति पत्र को एडिट कर उसमें अपना नाम लिखा था...सोचा था कि ऐसा कर मैं भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो जाऊंगी...मुझे सरकारी नौकरी मिल जाएगी...मगर मैं पकड़ी गई....*upp