***अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों की अफीम सहित तीन तस्कर गिरफ्तार***
शाहजहांपुर :- थाना रौजा पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन शातिर तस्करों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों की अफीम बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के पास से मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त एक मोटरसाइकिल भी कब्जे में ले ली है।
रौजा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में आज रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस टीम ने रोजा क्षेत्र के हाण्डा कॉलोनी ओवर ब्रिज के पास सीतापुर जाने वाले सर्विस रोड से तीन शातिर तस्करों को पकड़ा। पुलिस टीम ने तीनों अभियुक्तों सनोज पुत्र जगदीश व अवनीश पुत्र धनपाल तथा शमशाद पुत्र कल्लू को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम ने 01 किलो 88 ग्राम अवैध अफीम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग तीन लाख कीमत बताई गई। वहीं पुलिस ने तस्करों के पास से मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त एक मोटरसाइकिल UP 27 AY 9288 व एक मोबाइल सहित 12 सौ नकद बरामद किए हैं। जिन्हें पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर अपने कब्जे में ले लिया।
पकड़े गए तस्करों ने बताया कि हम लोग अफीम की खेती करने वालों के यहां मजदूरी करने जाते हैं। जहां से थोड़ी थोड़ी अफीम छिपाकर ले आते हैं। तस्करों ने बताया कि अधिक मात्रा में अफीम इकट्ठा हो जाने पर हम लोग इसे बेच देते हैं। थाना रोजा इफ्तार पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के विरुद्ध संबंधित धाराओं धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर दी है।
तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम ने प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सहित उपनिरीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह व अभिषेक कुमार सहित कांस्टेबल कुशलपाल, अंकित कुमार, प्रेमपाल व नितिन कुमार शामिल रहे।
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट