Type Here to Get Search Results !

मथुरा में सीबीआई की बड़ी कार्यवाही, बच्चों के पोर्न वीडियो बना कर बेचने वाले को किया गिरफ्तार

 मथुरा में सीबीआई की बड़ी कार्यवाही, बच्चों के पोर्न वीडियो बना कर बेचने वाले को किया गिरफ्तार 



मथुरा । सीबीआई दिल्ली ने बाल यौन उत्पीड़न के गंभीर मामले में मथुरा से आरोपित श्याम बिहारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने मथुरा में कई बच्चों का यौन उत्पीड़न किया। सूत्रों के अनुसार, वह डरा धमकाकर बच्चों की अश्लील तस्वीरें खींचता था और वीडियो भी बनाता था, जिन्हें दूसरों से साझा भी किया गया। सीबीआइ ने इसके पुख्ता साक्ष्य जुटाए हैं। प्रदेश में बच्चों के यौन उत्पीड़न व उनकी अश्लील वीडियो बनाकर बेचे जाने के मामलों में पहले भी कई आरोपित पकड़े गए हैं।

सीबीआई के अनुसार, आरोपित के विरुद्ध 17 जून को केस दर्ज किया गया था। सीबीआई ने 19 जून को आरोपित के मथुरा के बाटी गांव स्थित आवास पर छापा मारा था। कई इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद किए गए थे, जिनमें बच्चों के यौन उत्पीड़न के वीडिया व अन्य आपत्तिजनक सामग्री थी। फारेंसिक विश्लेषण में पर्याप्त साक्ष्य एकत्र किए गए। वीडियो व आपत्तिजनक सामग्री की पुष्टि इंटरपोल के अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण (आइसीएसई) डाटाबेस तथा गूगल द्वारा तैयार साइबर टिपलाइन रिपोर्ट (सीटीआर) से की गई।

इन्हें गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (14सी) के साथ भी साझा किया गया। विश्लेषण में सामने आया कि मथुरा में नाबालिग बच्चों के साथ दुष्कर्म व यौन उत्पीड़न किया गया। उनके अश्लील वीडियो भी बनाए गए। सीबीआइ ने शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मामले में कोई शिकायत सामने नहीं आई थी। सीबीआई की छानबीन में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपित पर शिकंजा कसा गया।

साइबर इंटेलिजेंस, हाईटेक फारेंसिक टूल व अंतररार्ष्ट्रीय सहयोग से मामला सामने आ सका। सीबीआइ ने लगभग चार वर्ष पूर्व आनलाइन चाइल्ड प्रोनोग्राफी की खरीद-फारोख्त के संगीन मामले में सोनभद्र से इंजीनियर नीरज यादव को गिरफ्तार किया था। इसी गंभीर मामले में बांदा से सिंचाई विभाग के अवर अभियंता रामभवन को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि वह कई वर्षां से बच्चों का यौन उत्पीड़न करने के साथ ही उनकी अश्लील वीडियो बनाकर बेच रहा था।