🆚UP एसटीएफ ने चित्रकूट से साइबर क्रिमिनल्स को एक्टिवेट सिम उपलब्ध कराने वाला गिरोह पकड़ा है। जो देश के कोने कोने से इन फेक सिम के माध्यम से भोले भाले लोगो को ठगी का शिकार बना चुके थे। इनमे वोडाफोन- आइडिया कंपनी के डिस्टीब्यूटर अग्रहरि कम्युनिकेशन का स्वामी ओमप्रकाश गैंग लीडर निकला।
चित्रकूट से अरेस्ट हुए...
1. ओमप्रकाश अग्रहरि ( गैंग लीडर )
2.शिवदयाल निषाद
3.राहुल पांडेय
4.जितेंद्र कुमार
5. शिव बाबू
6.सुरेन्द्र सिंह।
कैसे काम करता था गिरोह...
आम आदमी सिम कार्ड लेने इन लोगो के पास आता तो यह लोग आधार से बायोमेट्रिक करके 2 सिम कार्ड एक्टिवेट करते ... 1 ग्राहक को दे देते... दूसरा अपने पास रख लेते? जब 500 सिम हो जाते तब यह सिम उन लोगो को बेचते जो फ्रॉड गैंग होता।