*ब्रेकिंग न्यूज बस्ती*
अंगद की तरह पांव जमाए लंबे समय से बहादुरपुर चौकी पर जमे चौकी इंचार्ज सैय्यद वसी हैदर जैदी।
कई गावों के दलाल प्रधान बने चौकी इंचार्ज जैदी की ऊपरी कमाई का जरिया।
बहादुरपुर चौकी पर ही गुजर रही दलाल प्रधानों की सुबह-शाम।
तहरीर पड़ते ही सक्रिय हो जा रहे दलाल प्रधान,पीड़ितों को डरा-धमका करवा रहे वसूली।
पूरा मामला सेंटल करवाने का ले रहे ठेका,एवज में वसूल रहे मोटी रकम।
प्रतिदिन आ रही शिकायते,कही लग ना जाय एंटी करप्शन की नजर ।
कलवारी थाना अंतर्गत बहादुरपुर चौकी का पूरा मामला।
Anuj pratap singh
Mo no -8052733828