***सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ फेसबुक पर अपनी स्टोरी लगाने वाले पुलिस ने किया गिरफ्तार ***
शाहजहांपुर :- थाना सदर बाजार क्षेत्र के अभियुक्त गोलू उर्फ अजय सक्सेना पुत्र द्वारिका नि0 तारीन जलालनगर निकट दुर्गेश डेरी, को रिंग रोड शहबाजनगर बाईबाग स्थित तालाब के पूर्वी छोर पर से करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया !!