. प्रयागराज: करेली में कटियामारी नहीं रुक रही है। आज सोमवार को फिर से करेली में बिजली विभाग ने छापामारी

प्रयागराज: करेली में कटियामारी नहीं रुक रही है। आज सोमवार को फिर से करेली में बिजली विभाग ने छापामारी

India100news

 प्रयागराज: करेली में कटियामारी नहीं रुक रही है। आज सोमवार को फिर से करेली में बिजली विभाग ने छापामारी की और 20 लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा गया। इसमें पांच घरों में कटियामारी कर एसी चलाया जा रहा था। इससे पूर्व रविवार को भी कटियामारी करके एसी चलाने वाले कई उपभोक्ता पकड़े गए थे। एसडीओ करेली राजवीर सिंह कटारिया ने बताया कि गौसनगर, हड्डी गोदाम समेत कई मोहल्ले में उनकी टीम ने छापामारी की। मोहल्लों में एलटी लाइन पर कटियामारी की गई थी। टीम को देखते ही तारों को खींचा जाने लगा। वीडियोग्राफी के साथ कार्रवाई की गई। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।


NewsLite - Magazine & News Blogger Template

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top