शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा देने की ओर एक कदम
आज गन्ना किसान डिग्री कॉलेज, पुवाया की प्रबंध समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थान की शैक्षणिक, प्रशासनिक और भौतिक अवस्थाओं की गहन समीक्षा की।
कॉलेज में **बीएससी एग्रीकल्चर एवं पोस्ट ग्रेजुएट** कोर्सेस शुरू करने के लिए विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बीए में गृह विज्ञान, इतिहास एवं शिक्षा शास्त्र जैसे विषयों को शामिल करने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
प्रयोगशालाओं और कक्षों का निर्माण मानकों के अनुसार कराया जाएगा। रिक्त पदों पर शिक्षकों, लिपिक, लेखाकार एवं प्राचार्य की नियुक्ति की जाएगी। जब तक प्राचार्य की नियमित नियुक्ति नहीं होती, तब तक चार्ज जिला गन्ना अधिकारी को सौंपा गया है।
शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि और संस्था के सुनियोजित संचालन हेतु ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही प्रगति का आधार है।
#Shahjahanpur #Education #DistrictAdministration #DMShahjahanpur