कानून हमारे ठेंगे पर-हम हैं पुलिस।
===================================
स्तर से गिरकर रोज सरकार और विभाग को शर्मसार कर रही 'यूपीपी'! वायरल हुआ जुआँ
=====================================
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंसूबों को दागदार क्यों कर रही पुलिस?
=======================================
सिपाही के आवास पर मोटी पत्ती का जुआँ खेलते देखे गए पुलिसवाले, वायरल हुआ वीडियो
======================================
शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस, जिसकी मिसाल भारत के राज्य ही नहीं, विश्व के राष्ट्र भी सार्वजनिक मंच से अकसर देते हुए सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुशासन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। वैसे उत्तर प्रदेश पुलिस में भी कर्तव्यनिष्ठा वाले ढ़ेर सारे अधिकारी कर्मचारी लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं। लेकिन विभाग में कुछ ऐसी गन्दी मानसिकता वाले कर्मी भी हैं जिन्हें न तो अपने अधिकारियों की और न ही अपने जनप्रिय मुख्यमंत्री की गरिमा की परवाह है। शाहजहाँपुर में पुलिस की गरिमा तो पहले भी कई बार तार तार हुई है,लेकिन सोमवार को दोपहर बाद एक पुलिस वाले के आवास के वायरल हुए वीडियो में वहां पर साथी पुलिसवाले मोटी पत्ती का जुआँ खेलते देखे जा रहे हैं। जुआँ की वीडियो में पहचाने हुए पुलिस वाले मोटी रकम को फड़ पर लाने की बात कर रहे हैं। इसी वीडियो में पुलिस वालों के साथ कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जो पुलिस विभाग से नही हैं, बल्कि लगता है कि इन्हीं दोस्तों पर मौजूद पुलिस कर्मियों की कहानी चलती है।
वीडियो-साभार,साक्ष्य मौजूद।
गोविन्द अवस्थी पत्रकार
Chief Minister Office Uttar Pradesh Suresh Kumar Khanna Keshav Prasad Maurya Brajesh Pathak Dharmendra Pratap Singh शाहजहाँपुर पुलिस UP Police ADG ZONE BAREILLY DGP Office, Lucknow, U.P.