मोहल्ला रामनगर में गली में मकान निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया*

India100news
0

 **मोहल्ला रामनगर में गली में मकान निर्माण को लेकर हुए विवाद के बाद प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया**


शाहजहांपुर / जलालाबाद के मोहल्ला रामनगर में सोमवार दिन के करीब 12:00 बजे उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव को अमित चौरसिया तहसीलदार पैगाम हैदर एवं पुलिस टीम पहुंची।जहां पर देवेश गुप्ता द्वारा उठाए जा रहे मकान को देखा इसके बाद उन्होंने आसपास की गलियों की चौड़ाई देखी फिर 3 घंटे बाद कोई भी कार्रवाई करने की बात कह कर चले आए। इस संबंध में देवेश गुप्ता का कहना है कि वह एक गरीब आदमी है और मेहनत मजदूरी करते हैं। उन्होंने जमीन खरीदी थी जिसकी लंबाई 19 मीटर है। नायब तहसीलदार एवं नगर पालिका की टीम ने आकर जहां से निशान लगाया था


वहां से ही अपना मकान उठा रहे हैं परंतु मोहल्ले के सौरभ वर्मा अविन गुप्ता गुड्डू गुप्ता गौरव वर्मा एवं अन्य लोग मकान बढ़ाकर उठाए जाने को लेकर विवाद कर रहे हैं और इन लोगों का कहना है की चबूतरा बढ़कर उठा रहे हैं जिसे निकालने में परेशानी होगी नगर पालिका द्वारा गली में बिछाया गया खड़ंजा उखाड़ दिया है. जबकि आसपास की गलियों की अपेक्षा देवेश गुप्ता के यहां पर सड़क काफी चौड़ी है कुछ लोग प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़कर रोज बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं कई लोग एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं इस मामले में राजनीति भी खूब हो रही है अब देखना है कि प्रशासन क्या फैसला लेता है।

साभार अनिल मिश्रा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Made india100news digtal media

To Top