Type Here to Get Search Results !

India100news*चपरासी चला रहा कार्यालय, अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी व बाबू रहते नदारत।*

India100news*चपरासी चला रहा कार्यालय, अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी व बाबू रहते नदारत।*
*रामभरोसे चल रहा,नलकूप उपखंड कार्यालय डुमरियागंज ।*
*साहब नहीं तो उनके अधीनस्थ भी कार्यालय से रहते गायब।*
*सिद्धार्थनगर- डुमरियागंज*  सहायक अभियन्ता नलकूप उपखंड कार्यालय डुमरियागंज। का हाल बेहाल है ए ई दो- दो उपखंडों का कार्यभार देख रहे हैं जिसके कारण लापरवाही व आराजकता की स्थिति उतपन्न हो गई है। 
यहां तैनात कर्मचारियों की मनमानी से दफ्तर पूरे दिन सुना पड़ा रहता है सहायक अभियंता के गायब रहने से समय ना दे पानी से समस्याओं के निस्तारण के लिए आने वाले लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है लोग प्रतीक्षा करते-करते घर लौट जाते हैं यहां सब लोग कब बैठते हैं कब चले जाते हैं इसकी शुद्ध लेने वाला हाल के कुछ दिनों में से कोई नजर नहीं आया है यहां पर कौन-कौन से अधिकारी कर्मचारी तैनात है इसका पता भी शायद ही बाहर के किसी व्यक्ति को होगा 
सूत्र बताते हैं कि यहां पर चार अवर अभियंता एक लिपिक एक सहायक अभियंता एक चपरासी एक मुंशी और 32 ट्यूबवेल ऑपरेटर की तैनाती इस उपखंड उपखंड के कार्यालय के अंतर्गत है। 
कल अवर अभियंता अर्विन्द कुमार को फोन करने पर उन्होंने बताया कि हम बांसी में रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं कि कितने नलकूप खराब चल रहे हैं कितने का मोटर जल गया है, जब उनसे पूछा गया कि कितने नलकूप खराब चल रहे हैं तो गोल गोल घुमाने का प्रयास किये कि यह जानकारी साहब देंगे। इस *सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी के लिए अधिशासी अभियंता नलकूप खंड सिद्धार्थनगर विपिन वर्माजी को फोन करने पर उन्होंने बताया कि कल मै कुछ विभागीय कार्य से प्रयागराज गया था इसलिए आपका फोन नहीं रिसीव हो पाया और जितने कर्मचारी कार्यालय से गायब थे उन सभी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर  स्पष्टीकरण लिया जायेगा, स्पष्टीकरण सन्तोषजनक नहीं पाये जाने पर कठोर कार्यवाही किया जायेगा।*