Type Here to Get Search Results !

India100newsस्वास्थ्य विभाग बना भ्रष्टाचार का गढ़! एक घोटाला थमा नहीं, दूसरा शुरू


India100newsस्वास्थ्य विभाग बना भ्रष्टाचार का गढ़! एक घोटाला थमा नहीं, दूसरा शुरू

शाहजहांपुर – ज़िले के स्वास्थ्य विभाग में घोटालों की परतें खुलती ही जा रही हैं। पुराने सीएमओ के भ्रष्टाचार की तपिश अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि वर्तमान सीएमओ के कार्यभार संभालते ही नए घोटालों ने जन्म ले लिया।

स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को कैसे बर्बाद किया जा रहा है, इसका ताजा उदाहरण है—मलेरिया रैपिड टेस्ट किट, जिसकी बाजार कीमत महज़ 8 रुपए है, उसे 32 रुपए में खरीदा गया। यही नहीं, 2 से 3 रुपए में मिलने वाला फाइल कवर 50 रुपए में खरीदा गया और वो भी 10,000 की संख्या में!

Leptospira Rapid Test Kit, जिसकी कीमत सामान्यत: 30 रुपए है, उसे 199 रुपए में खरीदा जा रहा है।मार्च में पर्दे 500 रुपए में लिए गए, वही पर्दे अप्रैल में 700 रुपए प्रति पीस के हिसाब से खरीदे गए। ये बढ़ी हुई कीमतें किसी गहरी साज़िश की ओर इशारा करती हैं।

सबसे हैरान करने वाली बात – स्टोर सील है, और किसी को ये तक नहीं मालूम कि ये सारा सामान रखा कहाँ जा रहा है।इन तमाम संदेहास्पद खरीद-फरोख्त में एक ही कंपनी का नाम सामने आ रहा है – श्री बालाजी ट्रेडिंग कंपनी।

और अब सबसे बड़ा सवाल—क्या चीफ फार्मासिस्ट पवन गुप्ता ही इस पूरे खेल के मास्टरमाइंड हैं?
क्या सारा खेल उन्हीं की जानकारी और योजना से चल रहा है?जनता पूछ रही है – आखिर ये लूट कब रुकेगी? और जिम्मेदारों को कब कटघरे में लाया जाएगा?

आज सवाल सिर्फ पैसों का नहीं, जनता के विश्वास का है। स्वास्थ्य विभाग की जवाबदेही तय होनी चाहिए, नहीं तो ये सिलसिला यूँ ही चलता रहेगा, और हर बार नुकसान होगा उस आम आदमी का, जो अपने इलाज के लिए इन्हीं सेवाओं पर निर्भर है।

DM Shahjahanpur 
Suresh Kumar Khanna 
MYogiAdityanath 
PMO India