-सदस्यों के बीच एकता और अनुशासन बनाए रखने हेतु समिति के कड़े कदम -महेंद्र श्रीवास्तव संरक्षक
बस्ती - ऑटो रिक्शा जन कल्याण समिति ने आपातकालीन बैठक में दो सदस्यों को निष्कासित करते हुऐ मोइज संरक्षक और शंकर बिहारी सदस्य को समिति से तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया गया है।मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाए गए चेकिंग अभियान का उल्लंघन समिति की छवि खराब करने प्रशासन के साथ तनाव बढ़ाने आरटीओ प्रशासन द्वारा लगाए गए शिविर का बहिष्कार और विरोध करने एवं समिति के सदस्यों के बीच मतभेद और तनाव ऑटो रिक्शा ई-खिशा चालकों को आंदोलन के लिए प्रेरित करने के साथ समिति की एकता संगठन के नियमों का उल्लंघन अनुशासनहीनता के समिति की कार्यप्रणाली और निर्णय प्रक्रिया पर प्रभावित करने बैठक आदि में अनुपस्थित रहना और संगठन को कमजोर करने की साजिश समिति के पदाधिकारियों ने इस निर्णय की पुष्टि की है और कहा है कि निष्कासित सदस्यों के किए गए कार्यों का जिम्मेदार वे स्वयं होंगे।निष्कासित के दौरान समिति के मो. हारून अध्यक्ष महेंद्र श्रीवास्तव संरक्षक एवं संगठन प्रभारी सैयद इम्तियाज जिला उपाध्यक्ष एवं सलाहकार हयात मोहम्मद उर्फ टी.टी शहर अध्यक्ष वारिस अली कोषाध्यक्ष सोनू कुमार राठौर प्रबंधक गोपाल जी गुप्ता उपप्रबंधक पवन कुमार सदस्य धवन अरोड़ा उपसचिव एजाज महामंत्री मुत्राम संयुक्त मंत्री विजय कुमार गुप्ता सदस्य प्रदीप कुमार सचिव संतोष गुप्ता सदस्य अकबर अली सीमित के समस्त पदाधिकारी शामिल रहे समिति ने इस निर्णय की प्रतिलिपि जिलाधिकारी बस्ती और पुलिस अधीक्षक बस्ती को प्रेषित पत्र में समिति ने निष्कासन के कई कारण बताए हैं एव समिति ने प्रशासन के साथ समन्वय और सहयोग की मांग किया है।