यस यस आर जे एम एजुकेशनल एकेडमी तीजूनगर आगया-बस्ती के स्कूल में अंक पत्र और पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन।
विद्यालय के प्रबंधक विकास तिवारी ने मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की किया कामना।
बस्ती- सल्टौआ गोपालपुर ब्लाक के तीजूनगर क्षेत्र के अगया में यस यस आर जे एम एजुकेशनल एकेडमी स्कूल के रिजल्ट एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अभिषेक एवं हिमांशु उपस्थित होकर प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को अंकपत्र एवं मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र शुक्ल विद्यालय प्रबन्धक विकास तिवारी ,शिक्षक सचिन कसौधन , हरिश्चंद्र , प्रीती , स्वेता शशि । अभिभावक गण,शिक्षक गण एवं उपस्थित नन्हे मुन्हे प्यारे बच्चो सहित कुशल और योग्य शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे प्रिंसिपल रेखा त्रिपाठी और स्कूल के छात्र छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए सभी आयामों पर बारीकी से ध्यान देने वाले शिक्षक टीम का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत, सम्मान किया गया।