ब्रेकिंग... बस्ती
लुटेरों का बादशाह बना गौर ब्लाक पंचायत सचिव अवधेश कुमार राव
सचिव अवधेश कुमार राव के इशारे पर धड़ल्ले से मनरेगा में लगाई जा रही है फर्जी हाजिरी की जा रही जमकर लूट।
मनरेगा में लूट की दास्तां को बयां कर रहा फर्जी ऑनलाइन हाजिरी की तस्वीरें।
मीडिया पड़ताल में धरातल पर नहीं हो रहा कोई काम फिर भी लगाई जा रही फर्जी हाजिरी
पंचायत सचिव अवधेश कुमार राव तकनीकी सहायक ओम प्रकाश लूटो और हिस्सा दो के तर्ज पर कर रहे हैं काम।
पंचायत सचिव अवधेश कुमार राव की करें बात तो लूटमारी की देता है प्रधानों को ट्रेनिंग कैसे की जाती लूट।
जब ऐसे ही कागजों में काम दिखाकर की जाएगी लूट तो कैसे ग्राम पंचायत का होगा विकास
पूरा मामला गौर ब्लाक के ग्राम पंचायत भीटा से जुड़ा।