शाहजहांपुर: आर्य महिला महाविद्यालय में छात्राओं को यातायात सुरक्षा की जानकारी
आज दिनांक 04 अप्रैल 2025 को श्रीमान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार व प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय द्वारा आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहजहांपुर में छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेनू अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने छात्राओं से 5 महत्वपूर्ण वचन लिए, जिनमें दोपहिया वाहन पर हेल्मेट पहनने, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ओवर स्पीडिंग और ट्रिपल राइडिंग से बचने, तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने की सलाह दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई सड़क दुर्घटना के बाद पीड़ित की मदद करता है, तो उसे 5000 रुपये का नकद ईनाम और प्रशस्तिपत्र मिलेगा।
सीओ ट्रैफिक संजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यदि सभी लोग मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित हो जाएं तो असमय सड़क दुर्घटनाओं में कोई भी हमारे बीच से नहीं जाएगा।
कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुनीता जैसल, सुश्री रितु शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री नम्रता लता, असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री प्रज्ञा वर्मा और छात्राएं मौजूद रहीं।
प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने कहा कि शहीदों की नगरी से यह संदेश पूरे भारतवर्ष में जाना चाहिए कि बिस्मिल, अशफाक और रौशन सिंह के वंशज अब किसी को भी सड़क दुर्घटना का शिकार नहीं होने देंगे।
इस प्रकार, शाहजहांपुर में यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूकता का यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायक और महत्वपूर्ण साबित हुआ।