. अधिकारी हो तो ऐसा किसान से बोले एडीएम कि दादा गन्ना का बीज ऐसे नहीं हम बताते हैं कैसे काटते हैं

अधिकारी हो तो ऐसा किसान से बोले एडीएम कि दादा गन्ना का बीज ऐसे नहीं हम बताते हैं कैसे काटते हैं

India100news


 अधिकारी हो तो ऐसा


किसान से बोले एडीएम कि दादा गन्ना का बीज ऐसे नहीं हम बताते हैं कैसे काटते हैं


ADM F/R अरविंद ने किसान को गलत बीज काटते देख खुद खेत में पहुंचे, एडीएम ने गन्ना का बीज खुद काटकर किसान को सही तरीका बताया


#शाहजहांपुर - ADM (F/R) अरविंद कुमार तहसील पुवायां अंतर्गत जांच में जा रहे थे तभी रास्ते में ग्राम नवलपुर में दोपहर के समय कड़ी धूप में किसान को गन्ना की बुवाई करते देख ADM अपनी गाड़ी रोककर किसान के खेत में पहुंच गए। किसान द्वारा गन्ना का बीज गलत तरीके से काटते देख ADM ने अपने हाथों से सही तरीके से बीज काटने और गन्ना की सही बुवाई करने के तरीके को बताया। वहीं किसान द्वारा बताया गया कि वो गन्ना किसान सहकारी चीनी मिल पुवायां को आपूर्ति करते हैं।ऐसे में ADM द्वारा बताया गया कि गन्ना एक कैश क्रॉप है ऐसे में किसान भाई  उन्नति एवं अर्ली प्रजाति की गन्ना की वैज्ञानिक व तकनीकी खेती व सहफसली खेती करके अधिक से अधिक लाभ कमा सकते और चीनी मिल को भी लाभप्रदाता बना सकते हैं।गन्ना की बुवाई से पूर्व किसान भाई बीज उपचार और भूमिउपचार अवश्य करें। सही समय पर कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल करें,

पेडी गन्ना में जो कल्ले निकले है उनके आसपास घासों की सफाई और समय समय पर पानी और खाद का अवश्य प्रयोग करें। चीनी मिल से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेते हुए अधिकाधिक गन्ने की बुवाई करे। 


इसके साथ ही एडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि जनपद में हिटवेव को देखते हुए किसान भाई सुबह शाम ही खेतों में कार्य करे । दोपहर में बिल्कुल नहीं निकले। जब भी निकले तो अपने साथ सिर पर गमछा, टोपी आदि लगा ले, और पीने का पानी साथ रखें और धूप से बचें। 

इस दौरान नायाब तहसीलदार पुवाया, कानूनगो, लेखपाल, व ग्रामीण रामेश्वर दयाल, अजय सिंह, हुकुम सिंह, सूबेदार, अमरसिंह, संदीप सिंह, सुधीर पाठक, सरताज, आदि  दर्जनों गन्ना किसान मौके पर मौजूद रहे।


सुशील शुक्ला

भौकाल न्यूज 

शाहजहांपुर

9452095122


शाहजहांपुर समाचार CM Yogi Adityanath Shahjahanpur khabar Kamal singh journalist News24 DM Shahjahanpur MYogiAdityanath Anand Sharma Journalist

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top