. जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती जे0रीभा ने आज सीएचसी अतर्रा, राजकीय कृषि क्षेत्र माॅडल फार्म

जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती जे0रीभा ने आज सीएचसी अतर्रा, राजकीय कृषि क्षेत्र माॅडल फार्म

India100news

 






जिलाधिकारी बाँदा श्रीमती जे0रीभा ने आज सीएचसी अतर्रा, राजकीय कृषि क्षेत्र माॅडल फार्म, अतर्रा एवं राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय अतर्रा का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम सीएचसी अतर्रा का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य केन्द्र के जनरल वार्ड, औषधि भण्डारण कक्ष, पैथालाॅजी, महिला वार्ड, एनबीएसयू, लेवर रूम आदि का निरीक्षण करते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों को दी जा रही सुविधाओं हेतु मरीजों से वार्ता करते हुए जानकारी ली। उन्होंने नर्स से गर्भवती महिलाओं की जांच एवं एचआरपी रजिस्टर बनाये जाने के सम्बन्ध में अभिलेख पूर्णरूप से तैयार नही किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अरबिन्द कुमार को निर्देशित किया कि सभी गर्भवती महिलाओं की जांच करतेे हुए रिपोर्ट एमसीपी कार्ड में अवश्य अंकित किया जाए, उनका वजन एवं अन्य जांचे भी की जायें तथा एचआरपी रजिस्टर में तत्काल अंकन भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल के गेट पर बन्द पडे शौचालय को तत्काल संचालित कराये जाने एवं पैथालाॅजी में किये जाने वाली जांच के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये है

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top