पीड़ित महिला ने रिश्तेदार शोएब पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप, पुलिस से सुरक्षा की गुहार

India100news
0

 👉#पीड़ित महिला ने रिश्तेदार शोएब पर बलात्कार और जान से मारने की धमकी का लगाया आरोप, पुलिस से सुरक्षा की गुहार

शाहजहाँपुर।जिले के तिलहर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने रिश्तेदार शोएब पर बलात्कार, धमकी और जबरदस्ती दवा खिलाने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की मांग की है। महिला के अनुसार, शोएब 21 फरवरी  की रात उनके घर आया, जब वह अकेली थीं। महिला ने बताया कि आरोपी ने जबरन मारपीट कर उनके साथ दुष्कर्म किया। घटना के दो दिन बाद शोएब दोबारा घर आया और परिवार के सामने सामान्य बातचीत कर चला गया। 23 फरवरी को, शोएब ने महिला को गर्भनिरोधक दवा दी और जब उन्होंने खाने से मना किया, तो जोर-जबरदस्ती कर दवा खिलाई। जब पीड़िता ने यह बात अपनी मां को बताई और परिवार ने शोएब के घर शिकायत की, तो आरोप है कि 5 मार्च को सुबह शोएब के परिवार के कई लोग लाठी-डंडों के साथ पीड़िता के घर में घुस आए और मारपीट व गाली-गलौज करने लगेमहिला ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया, लेकिन जाने से पहले आरोपी पक्ष ने महिला का मोबाइल तोड़ दिया और सिम कार्ड लेकर भाग गए। साथ ही धमकी दी कि अगर थाने गईं, तो जान से मार देंगे।



डरी-सहमी पीड़िता ने तिलहर थाने जाने की हिम्मत न कर, उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय और सुरक्षा की मांग की है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Made india100news digtal media

To Top