विश्व टी बी दिवस के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं माई भारत अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र शाहजहाँपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई संगोष्ठी ।।
विश्व टी बी दिवस के अवसर पर जिला छय रोग अधिकारी डॉ अंसार अली, एसीएमओ डॉ पी पी श्रीवास्तव, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, जिला सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी डॉ विजय जौहरी द्वारा टी बी क्लीनिक पर टी बी मरीजो के बीच मास्क वितरित कर जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में नवनियुक्त आशाओं के बीच संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर विजय जोहरी ने बताया कि 24 मार्च 1882 को डॉक्टर रॉबर्ट कोच ने टी बी का कारण बनने वाले माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया की खोज की घोषणा की थी इसलिये यह दिन टी बी के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाहजहांपुर के सचिव डॉक्टर विजय जोहरी जी ने बताया जनपद को टीवी मुक्त करने के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सहयोगी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करेगी डी टी ओ डॉ अंसार अली ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त आशाओं को सहयोगात्मक भूमिका निर्वहन करने का आव्हान किया। एसीएमओ डॉ पी पी श्रीवास्तव ने रेड क्रॉस सोसाइटी व नेहरू युवा केन्द्र के विभिन्न गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेवी संस्थाओं को संचारी रोगों से फैलने वाली बीमारियों से बचाव हेतु जागरूकता करनी चाहिए। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने टी बी मुक्त भारत बनाने में युवाओं की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को अग्रणी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया इस मौके पर जिला समन्वयक आशीष श्रीवास्तव ने आशाओं को टी. बी रोगियों की पहचान एवं उनको दवाई खिलाने की जानकारी दी जिला समन्वयक रंजीत सक्सेना टी. बी रोग कैसे फैलता है उसकी विस्तार से जानकारी दी एवं प्रशांत सक्सैना,निर्दोष श्रीवास्तव,अग्रज जौहरी,अनुज जौहरी,मुकेश परिहार समाजसेवी,
अनिल कुमार- जिला समन्वयक आयुष्मान भारत, नंदकिशोर ,हिमांशु ,शैलेन्द्र,नीतीश गुप्ता आदि उपस्थि रहे !!
डॉ० विजय जौहरी
जिला सचिव
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी
शाहजहांपुर, उ० प्र०