. गाड़ियों का जाम रोजाना लगने पर भी नहीं जा रहा अधिकारियों का ध्यान

गाड़ियों का जाम रोजाना लगने पर भी नहीं जा रहा अधिकारियों का ध्यान

India100news

 आर स्टीफन 

स्टेट हेड 

छत्तीसगढ़ चिरमिरी 


गाड़ियों का जाम रोजाना लगने पर भी नहीं जा रहा अधिकारियों का ध्यान 


छत्तीसगढ़ के MCB Jilla के चिरमिरी नगर के हल्दीबाड़ी क्षेत्र में हर दिन हर समय गाड़ियों का जाम लगना आम बात हो गई है एमसीबी जिले के सर्वाधिक आबादी वाला क्षेत्र होने के बावजूद भी नगर पालिका निगम होने के साथ-साथ चिरमिरी पुलिस प्रशासन और शासन का ना जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस और न जाने के कारण आए दिन गाड़ियों का जाम लगना आम बात हो चुकी है अगर किसी को आपातकाल उपचार हेतु बाहर ले जाना पड़े तो यहां पास गाड़ियों का जाम जिस तरह रहता है वह तो गाड़ियों को इधर-उधर करते ही अपना दम तोड़ देगा मार्गो के किनारे बड़ी-बड़ी दुकान रोजाना लगने वाली चार्ट फूल की फल फूल और सब्जी मंडली होने के नाते लोग मार्गो तक अपनी दुकान लगा रहे हैं जिसके चलते हर दिन इस मुख मार्ग में गाड़ियों का जाम लगा लोगों के लिए सर दर्द बन चुका है जहां चिरमिरी पुलिस द्वारा एक पुलिस की तैनाती भी की गई है चारों तरफ से गाड़ियों के आने-जाने के चलते किसी भी प्रकार की कोई टॉपिक नियम ना ही कोई पुलिस का डर लोगों में न होने के कारण अनाप-शनाप ढंग से लोग गाड़ी खड़ा कर खरीदी करते हैं जो बेपरवाह इतने है की गाड़ियों का जाम लग रहा है उसके बावजूद भी गाड़ी हटाने में उन्हें परेशानी जाती है जिसके चलते हर दिन इस क्षेत्र की समस्या बढ़ती ही जा रही है

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top