मनरेगा सोशल ऑडिट- 24 मार्च को बैकुण्ठपुर और 28 मार्च को सोनहत में होगी निकासी बैठक*

India100news
0

 *मनरेगा सोशल ऑडिट- 24 मार्च को बैकुण्ठपुर और 28 मार्च को सोनहत में होगी निकासी बैठक*


*ग्राम पंचायतों में हुए कार्यों की जांच के बाद प्रशासन करेगा आपत्तियों का निराकरण*


*कोरिया, 19 मार्च 2025* महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत जिले में संचालित विकास कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में ग्राम पंचायतों में हुए कार्यों की जांच की जाती है और दर्ज आपत्तियों के समाधान के लिए निकासी बैठक आयोजित की जाती है।


कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार, बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत में 24 मार्च और सोनहत जनपद पंचायत में 28 मार्च को निकासी बैठक होगी।


जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम पंचायतों में जाकर मनरेगा कार्यों की गहन जांच की गई है। इसके तहत वित्तीय वर्षों में हुए कार्यों का विश्लेषण किया गया और अनियमितताओं या शिकायतों को दर्ज किया गया। अब इन आपत्तियों के निराकरण के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में निकासी बैठक आयोजित की जाएगी।


बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत में 24 मार्च 2025 को जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर का सभागार के अध्यक्षता एसडीएम बैकुण्ठपुर श्रीमती दीपिका नेताम करेंगी।ग्राम पंचायत पिपरा (वित्तीय वर्ष 2021-25 के कार्यों की समीक्षा) अन्य 15 ग्राम पंचायतों में 2024-25 में हुए कार्यों का ऑडिट होगा। इसी तरह सोनहत जनपद पंचायत में 28 मार्च 2025 को जनपद पंचायत सोनहत का सभागार में अध्यक्षता एसडीएम सोनहत श्री राकेश कुमार साहू करेंगे। सोनहत जनपद की 42 ग्राम पंचायतों का पिछले तीन वित्तीय वर्षों का ऑडिट की जाएगी।


बैठकों को लेकर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना जारी कर दी गई है। प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों और ग्राम पंचायतों से अपेक्षा की है कि वे निर्धारित तिथियों पर बैठक में भाग लें और ऑडिट में दर्ज आपत्तियों के समाधान में सहयोग करें। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों से अपील की है कि वे पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखते हुए मनरेगा के कार्यों में गुणवत्ता और निष्पक्षता सुनिश्चित करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top