पटाखा प्रकरण के बाद फिर सुर्खियों में आई अजीजगंज चौकी

India100news
1 minute read
0

 


पटाखा प्रकरण के बाद फिर सुर्खियों में आई अजीजगंज चौकी

=====================================

चौकी पर तैनात सिपाही दीपेंद्र चौधरी ने गिरफ्तार किए आरोपी का मोबाइल नहीं किया वापस

=====================================

शिवम सक्सेना की बहन ने एसपी को शिकायती पत्र सौंप कर की कार्यवाही की मांग

=====================================

शाहजहांपुर। चौक कोतवाली इलाके की काशीराम कॉलोनी निवासी शालू सक्सेना पुत्री शिवपाल सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में बताया कि उनके भाई शिवम सक्सेना को अजीजगंज पुलिस ने लाल इमली चौराहा के पास से गिरफ्तार किया था। चौकी पर तैनात सिपाही दीपेंद्र चौधरी ने उसका मोबाइल और स्कूटी ले ली थी। तमाम बार स्कूटी और मोबाइल वापस मांगी गई लेकिन सिपाही ने वापस नहीं किया। 25 फरवरी को स्कूटी तो वापस कर दी लेकिन मोबाइल अब तक नहीं दिया है। इस आशय से तमाम बार कोतवाली में भी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बता दें कि उक्त सिपाही पटाखा प्रकरण में भी विवादित रह चुका है।

DGP Office, Lucknow, U.P. ADG ZONE BAREILLY SP Sha Pro Dharmendra Pratap Singh DM Shahjahanpur Keshav Prasad Maurya UP Police

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top