. शाहजहाँपुर में विपिन इन्कलेव का हुआ भव्य शुभारम्भ

शाहजहाँपुर में विपिन इन्कलेव का हुआ भव्य शुभारम्भ

India100news

 शाहजहाँपुर में विपिन इन्कलेव का हुआ भव्य शुभारम्भ

===================================

बाँके बिहारी मन्दिर के मुख्य महन्त लवेश गोस्वामी द्वारा किया गया पूजन अर्चन


=====================================

सांयकाल में सुरों के सम्राट कुमार विश्वास ने दी शानदार प्रस्तुति

======================================

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया विपिन इन्कलेव का फीता काटकर उद्घाटन

======================================

इन्कलेव में जनसामान्य को सुविधाजनक तरीके से मयस्सर हो सकेगा प्यारा घर

======================================

शाहजहाँपुर।पुवायां में स्थित शिक्षण संस्थान कैम्ब्रिज कान्वेंट के जनक विपिन अग्रवाल की स्मृति में शाहजहाँपुर पुवायां राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियामतपुर मोड़ के सामने 'विपिन इन्कलेव' का निर्माण कराया गया है। रविवार शाम 6 बजे शुभ मुहूर्त के अनुसार वृन्दावन के बाँके बिहारी मन्दिर से आये मुख्य महंत लवेश गोस्वामी द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। तदोपरान्त वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा इन्कलेव का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। सुर सम्राट कहे जाने वाले विख्यात कवि डॉ.कुमार विश्वास द्वारा सांयकाल में शब्दों की शानदार प्रस्तुति दी। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद सहित जनपद के विभिन्न विशिष्टजनों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। विपिन अग्रवाल के पुत्र डॉ. रचित अग्रवाल तथा विनायक अग्रवाल ने आगंतुकों का स्वागत किया।विपिन इन्क्लेव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व विख्यात कवि डॉक्टर कुमार विश्वास के साथ साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना,राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार,सांसद अरुण सागर, महापौर अर्चना वर्मा,विधायक सलोना कुशवाहा,विधायक अरविंद सिंह,विधायक चेतराम,विधायक हरि प्रकाश वर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष के सी मिश्रा,महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, राकेश मिश्रा अनावा,भाजपा नेता वीरेंद्र पाल सिंह यादव,विशाल शुक्ला,पूर्व चेयरमैन अनुपम शुक्ला, गोपाल अग्निहोत्री, रज्जन मिश्रा सहित हजारों सम्मानित मेहमान उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top