. बीडीओ साहब लगभग एक माह में भी नहीं करा पाए सरकारी स्कूल में लगे नल रिबोर की जांच,

बीडीओ साहब लगभग एक माह में भी नहीं करा पाए सरकारी स्कूल में लगे नल रिबोर की जांच,

India100news

 बीडीओ साहब लगभग एक माह में भी नहीं करा पाए सरकारी स्कूल में लगे नल रिबोर की जांच,

__डेढ़ साल से नहीं हुआ कोई रिबोर चार बार रिबोर की धनराशि निकालने का मामला,प्रशासनिक जांच की जरूरत 

खुटार शाहजहांपुर। प्राप्त जानकारी अनुसार क्षेत्र के गांव पिपरिया भगवन्त में सरकारी स्कूलों के सरकारी नलों के रिबोर के लिए निकाले गए करीब डेढ़ लाख रुपए के मामले में बीडीओ खुटार ने एडीओ पंचायत तथा जेई को जांच सौंपी थी। लेकिन लगभग एक माह गुजर जाने के बाद भी जांच नहीं हो पाई है अटकलें हो रही हैं कि जांच कराने में पोल खुल जायेगी जिसकी वजह से बी डी ओ साहब अपने चहेते सचिव को बचाने की फ़िराक में भी लगे हुए हैं। वहीं लोग प्रशासनिक जांच पर ही कार्यवाही होने की बात कर रहे हैं विभागीय जांच में लीपा पोती प्रबल संभावना बताई जा रही है।

 बताते चलें कि पीपरिया भागवत के उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा प्रथमिक विद्यालय में लगे सरकारी नलों के रिबोर के लिए लगभग दस माह में करीब डेढ़ लाख रुपए निकाले गए हैं और स्कूल के अध्यापकों का कहना है कि करीब डेढ़ साल से स्कूल के नलों का रिबोर नहीं हुआ है।


जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top