पुलिस ने तमंचा व कारतूस समेत एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कलान।
कलान पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
सोमवार की रात्रि 10 बजकर 10 पर चेकिंग के दौरान कलान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कलुआपुर मोहनपुर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र पारस को चरनोख तिराहा से चरनोख की तरफ 20 कम की दूरी पर एक देसी तमंचा 315 बोर व दो जीवित कारतूस 315 बोर समेत गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या- 63/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अशोक शर्मा,हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह,कांस्टेबल उमंग कुमार पुलिसकर्मी शामिल रहे।
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट