#मेडिकल #स्टोर #पर #बेची #जा #रही #एक्सपायरी #डेट #की #दवाइयां।
मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई लेने गए युवक को मेडिकल स्टोर स्वामी ने दी एक्सपायरी दवाई शिकायत करने पर की गाली गलौज।
एक्सपायरी दवाई से बिगड़ी महिला की हालत, पीड़ित ने थाना आरसी मिशन पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर की शिकायत
एक्सपायरी दवाई दे के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित को मेडिकल स्टोर द्वारा दी गई दवाई चेक करने पर पता चला कि उसकी पत्नी को एक्सपायरी दवाई दे दी गई है, जिसकी शिकायत करने जब मेडिकल स्टोर पर गया जहां मेडिकल स्टोर स्वामी द्वारा जो करना हो कर लेना की धमकी देकर दुकान से नीचे उतर जाने को कहा जिसका विरोध करने पर मेडिकल स्वामी मारपीट पर अमादा हो गया।
शाहजहांपुर। थाना आरसी मिशन क्षेत्र स्थित एक मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई को एक्सपायरी दवा दी गई जिसकी शिकायत करने पर मेडिकल स्वामी ने दी देख लेने की धमकी आरोप है, कि प्रार्थी की पत्नी का इलाज़ एक निजी अस्पताल में चल रहा था जिसके बाद छुट्टी होने पर डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई, को जब फ़लक मेडिकल स्टोर पर लेने गया तो उसे उक्त दवाई एक्सपायरी दे दी गई जिससे प्रार्थी की पत्नी की हालत बिगड़ गई और तथा पीड़ित की पत्नी के शरीर में काफी ज्यादा संख्या बड़े -बड़े फफोले (दाने) पड़ गए तथा पूरे शरीर में त्वचा बुरी तरह से झुलस गयी शिकायत जिसकी शिकायत करने जब वह फ़लक मेडिकल स्टोर, निकट पुत्तुलाल चौराहा पर गया तो उक्त मेडिकल स्वामी विवाद पर उतारु हो गया प्रार्थी के द्वारा दवाई का फ्ता दिखाने पर मेडिकल स्वामी ने जबरदस्ती छीन लिया एवं प्रार्थी एक्सपायरी दवाई का रैपर मांगने पर प्रार्थी से गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर अमादा हो गया ।
Brajesh Pathak DM Shahjahanpur Dharmendra Pratap Singh Dr. Daya Shankar Mishra 'Dayalu'
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट