. खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव को परिषदीय कक्षाओं के पाठ्यक्रम का नहीं है ज्ञान

खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव को परिषदीय कक्षाओं के पाठ्यक्रम का नहीं है ज्ञान

India100news

 *ब्रेकिंग न्यूज*

*कप्तानगंज - बस्ती*


खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव को परिषदीय कक्षाओं के पाठ्यक्रम का नहीं है ज्ञान


कक्षा 6 के पाठ्यक्रम में हिन्दी विषय में शामिल नहीं है समास - सूत्र


 विकास खण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ओझागंज पूर्व मा०वि० में समास पढ़ा रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी


कक्षा 8 के पाठ्यक्रम में शामिल है समास , कक्षा 6 के बच्चों को समास पढ़ा रहे बी0ई0ओ0


बिना पाठ्यक्रम का ज्ञान रखने वाले अधिकारी को दो विकासखण्डों का मिला है चार्ज


खण्ड शिक्षा अधिकारी के इस कदम को अतिवादिता कहा जाय या मानसिक उत्पीड़न


ऐसी ही अन्य गतिविधियों के लिए सुर्खियों में हमेशा बने रहते हैं खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव


ऐसे ही अधिकारी जाने - अनजाने में डुबो रहे शिक्षा विभाग की लुटिया


अपने गोरखपुर जनपद में तैनाती के दौरान काफी सुर्खियां बटोर चुके है बी0ई0ओ0 प्रभात कुमार श्रीवास्तव


देखना यह है कि इस संवेदनशील मामले पर क्या कार्यवाही करते हैं बी0एस0ए0 या कार्यवाही के बजाएं मामले में करेंगे लीपापोती ।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top