चिरमिरी को नहीं मिली कोई सौगात छत्तीसगढ़ का बजट शहर के लिए निराशाजनक शिवांश जैन

India100news
0


चिरमिरी को नहीं मिली कोई सौगात 

छत्तीसगढ़ का  बजट शहर के लिए निराशाजनक  शिवांश जैन 


 ट्रिपल इंजन की सरकार को चिरमिरी के लोगों ने  विधानसभा लोकसभा एवं नगरीय निकाय चुनाव में बड़त दिलाया इस बजट में बहुत उम्मीद थी कि चिरमिरी को बहुत कुछ मिल सकता है क्योंकि क्षेत्र के विधायक सूबे के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं


 लेकिन बावजूद इसके न 

चिरमिरी में कोई बड़ा जिला  कार्यालय ना बड़ी शिक्षा की कोई उपलब्धि ना स्वास्थ्य विभाग के लिए कोई बजट में प्रावधान भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी में अंतर को दर्शाता है


 चिरमिरी क्षेत्र की संपूर्ण जनता व्यापारी वर्ग  युवा बेरोजगार मजदूर किसान सभी अपने आप को  ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं , और बजट से बेहद निराश 


 कांग्रेस की सरकार के समय हमेशा चिरमिरी के लिए बजट में कोई ना कोई बड़ी उपलब्धि शामिल रहा करती थी 

 निश्चित ही आने वाले समय में जनता इस प्रकार के छलावे और  अनदेखी का जवाब देगी




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Made india100news digtal media

To Top