. चिरमिरी को नहीं मिली कोई सौगात छत्तीसगढ़ का बजट शहर के लिए निराशाजनक शिवांश जैन

चिरमिरी को नहीं मिली कोई सौगात छत्तीसगढ़ का बजट शहर के लिए निराशाजनक शिवांश जैन

India100news


चिरमिरी को नहीं मिली कोई सौगात 

छत्तीसगढ़ का  बजट शहर के लिए निराशाजनक  शिवांश जैन 


 ट्रिपल इंजन की सरकार को चिरमिरी के लोगों ने  विधानसभा लोकसभा एवं नगरीय निकाय चुनाव में बड़त दिलाया इस बजट में बहुत उम्मीद थी कि चिरमिरी को बहुत कुछ मिल सकता है क्योंकि क्षेत्र के विधायक सूबे के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं


 लेकिन बावजूद इसके न 

चिरमिरी में कोई बड़ा जिला  कार्यालय ना बड़ी शिक्षा की कोई उपलब्धि ना स्वास्थ्य विभाग के लिए कोई बजट में प्रावधान भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी में अंतर को दर्शाता है


 चिरमिरी क्षेत्र की संपूर्ण जनता व्यापारी वर्ग  युवा बेरोजगार मजदूर किसान सभी अपने आप को  ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं , और बजट से बेहद निराश 


 कांग्रेस की सरकार के समय हमेशा चिरमिरी के लिए बजट में कोई ना कोई बड़ी उपलब्धि शामिल रहा करती थी 

 निश्चित ही आने वाले समय में जनता इस प्रकार के छलावे और  अनदेखी का जवाब देगी




#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top