रानी चौहान की हत्या या आत्महत्या का रहस्य क्या है परिवार वालो ने दामाद और रखैल पर लगाया आरोप
छत्तीसगढ़ के एमसी बी जिले के चिरमिरी छोटा बाजार निवासी रानी चौहान के मौत का कारण क्या है इसका रहस्य का पर्दाफाश कब होगा जिसे जानने के लिए परिजन और जनता जानने के लिए बेताब है इस बारे में रानी चौहान की मां शशि कला शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 39 साल की रश्मि(रानी चौहान) जो अपनी इच्छा से शादी कोमल चौहान नामक व्यक्ति से कर ली थी उन्होंने बताया कि पिछले 6 माह से मियां बीवी में झगड़ा चल रहा था मेरी बेटी के दो बच्चे हैं और कुछ दिनों से बेटी मेरे साथ ही रह रही थी जिसकी गुमशुदा की रिपोर्ट चिरमिरी थाने में 5 दिसंबर को कराई थी जिसकी छानबीन मेरी बेटी के बच्चे कर रहे थे और गुमशुदा का जगह-जगह पंपलेट पोस्टर भी लगा रहे थे ढाई महीने के बाद मृतक की मां ने छत्तीसगढ़ के दैनिक पत्रों में विज्ञापन भी गुमशुदा का दिया था मृतक की मां ने अपने दामाद और एक महिला के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए अपनी बात मीडिया के माध्यम से बताने की कोशिश की कि मेरी बेटी कभी भी सुसाइड नहीं कर सकती मैं चिरमिरी थाने में मांग की हूं कि इन दोनों को गिरफ्तार किया जाए क्योंकि हत्या के आरोपी यही हो सकते हैं इस तरह से शंका व्यक्त की है इस संबंध में कोमल चौहान की बेटी नीति चौहान जो 17 वर्ष की है उन्होंने मीडिया के माध्यम से बताया कि रोजाना की तरह मेरी मां काम करने गई थी जब समय तक नहीं आई तो मैं पूछताछ करना शुरू किया अपने रिश्तेदारों से भी पूछा परंतु कुछ पता नहीं चला इस बारे में बेटी ने बताया कि मेरे पापा बहुत कम यहां रहते थे जिस औरत को रखे हैं उसके पास रहते थे जिसका नाम सावित्री है के पास 8 या 9 महीना से रह रहे थे बेटी ने बताया कि मेरे मम्मी पापा का झगड़ा भी कई बार हुआ है इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कि तुम्हारी मां को किसने मारा होगा तो रीति चौहान ने बताया कि मेरे पिताजी जिस महिला को रखे हैं उसे पर हम लोग शंका कर रहे हैं क्योंकि मेरे मम्मी बार-बार मेरे पापा को मना कर रही थी की बच्चों की शादी करना है आप मत करिए इसी को लेकर दोनों में झगड़ा अक्सर होता था परिवार के सभी सदस्यों की जो शंका है दो लोगों पर जाकर ठहर गई है अब देखना तो या है कि पुलिस कब तक इस घटना का खुलासा करती है अभी तक तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है परंतु सभी की शंका मृतक के पति और दूसरी महिला के ऊपर जाकर हत्या या आत्महत्या का बिंदु जाकर ठहरता है