👉सोसाइटी सचिव के सुसाइड कांड में मृतक के बेटे ने खाद माफिया पर लगाया हत्या का आरोप
👉मृतक के बेटे ने खाद माफिया पर लगाए पिता की हत्या के आरोप
👉पुलिस नहीं दर्ज कर रही है रिपोर्ट,बेटे ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने की उठाई मांग
👉जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर ने पीएम हाउस पर पहुंचकर परिवार को बंधाया ढांढस
👉डीपीएस बोले बारीकी से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ होगी कार्यवाही
#यूपी के शाहजहांपुर में कल जैतीपुर के जौरा खास सोसाइटी के सचिव का शव सरकारी भवन में फांसी पर लटका हुआ मिला था । इस कांड में आज पोस्ट मार्टम हाउस पर मृतक सचिव दिनेश मिश्रा के बेटे प्रियांशु ने एक खाद माफिया पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पिता ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उनकी हत्या की गई है। बेटे ने आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग द्वारा भी उनके पिता जी पर प्रेशर बनाया जा रहा था बकाया वसूली का। बेटे ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस भी उनकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। मृतक के बेटे प्रियांशु मिश्रा ने बताया कि उनका पूरा परिवार बरेली के सुभाषनगर कालोनी में रहता है। उनके पिता जी यहां रहकर नौकरी करते हैं । बेटे ने बताया कि उनके पिता यहां एक मंदिर पर रहते थे और वहीं पूजा पाठ भी किया करते थे। घटना वाले दिन से एक दिन पहले ही उनके पिता की घर पर परिवार बालों से फोन पर बात हुई थी। तब उन्होंने इस तरह की कोई भी बात नहीं बताई अगर वह ऐसा कदम उठाते तो किसी से तो जिक्र करते। बेटे का साफ कहना है कि उनके पिता ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि क्षेत्र के ही एक खाद माफिया मुरारी लाल ने उनके पिता की हत्या की है।जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर पीएम हाउस पर पहुंचे और वहां उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया। तब बेटे प्रियांशु मिश्रा ने उन्हें बताया कि पुलिस ने अभी तक उनकी रिपोर्ट भी नहीं दर्ज की है। इसीलिए वो लोग पिता के शव को लेकर पीएम हाउस से नहीं जाएंगे।तो डीपीएस राठौर ने तुरंत जिलाधिकारी को फोन कर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। जिसके बाद परिवार वाले मृतक के शव को लेकर वाहन से रवाना हुए।
Byte - डीपीएस राठौर , अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक शाहजहांपुर
Byte - प्रियांशु मिश्रा , मृतक सचिव का बेटा